6 AUG
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद यूट्यूबर अरमान मलिक अब फिर से अपनी दोनों पत्नियों संग वक्त गुजार रहे हैं.
अरमान के शो से बाहर आने के बाद दूसरी बीवी पायल ने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
पायल ने पति अरमान संग कई रोमांटिक फोटोज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए हैं. लेकिन पति संग पायल का रोमांस देखकर फैंस ने कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, अरमान जब बिग बॉस में थे, तब पायल ने उनसे तलाक का ऐलान किया था. लेकिन अरमान के लौटने पर पायल के तेवर बदल गए. वो पति संग रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं.
ऐसे में कई यूजर्स पायल को झूठा कहकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब डिवोर्स का क्या हुआ? दूसरे ने लिखा- तुम तो डिवोर्स लेने वाली थीं.
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पायल अपनी सौतन कृतिका के टॉप 5 में आने का जश्न मना रही हैं.
लेकिन जश्न में कृतिका स्पेशल फील नहीं करतीं. वो कहती हैं जब मैं बिग बॉस में थी, तब तो सब कहते थे याद आ रही है, लेकिन अब मैं आ गई हूं तो कोई शोर नहीं मचा रहा.
फिर कृतिका ने ढोल पर अपने पति अरमान और पायल संग खूब डांस किया. लेकिन कृतिका को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो ज्यादा ओवरएक्टिंग करती हैं.