दूसरी बीवी संग इंटीमेट हुआ यूट्यूबर, पहली बीवी ने जोड़े हाथ, बोली- वीडियो एडिट...

20 July 2024

Credit: Social Media

पिछले दिनों बिग बॉस हाउस से एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक दूसरी बीवी कृतिका मलिक संग इंटीमेट होते नजर आए थे. 

पायल ने जोड़े हाथ

यूट्यूबर की पहली पत्वी पायल मलिक ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि वीडियो को लोगों ने एडिट किया है. 

पायल ने कहा- जिसने भी अरमान और कृतिका का ये वीडियो बनाया है, मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करना चाहती हूं कि वो ये सब करना बंद कर दें. 

"ये वीडियो एडिट किया गया है. मैं बिग बॉस के घर के अंदर रही हूं और मुझे पता है कि इस तरह की लाइट वाले लैंप्स घर के अंदर है ही नहीं जो क्लिप में दिखाए जा रहे हैं."

"ब्लैंकिट तरह बहुत अलग दिखाई गई है. जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वो अच्छी तरह जान लेंगे कि ये क्लिप फेक है. इसको बहुत ज्यादा एडिट किया गया है."

बता दें कि पायल मलिक, जबसे बिग बॉस से एविक्ट हुई हैं, तभी से वो ट्रोलिंग का शिकार हैं. सिर्फ वही नहीं, उनके 4 बच्चों तक को ट्रोल किया जा रहा है.

पायल ने एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वो कहती नजर आ रही थीं कि अरमान और कृतिका जब घर से बाहर आएंगे तो वो अरमान से तलाक ले लेंगी.