19 Nov 2024
Credit: Kritika Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक काफी समय से अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. मिस्ट्री गर्ल और 4 बच्चों की नैनी लक्ष के साथ इनका नाम जुड़ रहा है.
यूट्यूबर के फैन्स का कहना है कि अरमान की 2 शादियां तो हुई थीं, शायद तीसरी भी कर ली है. लेकिन ऐसा नहीं है. कई बार पहली पत्नी पायल और दूसरी पत्नी कृतिका इस बात को क्लियर कर चुकी हैं.
एक बार फिर कृतिका ने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि लक्ष हमारे परिवार का हिस्सा है. वो हमारे बच्चों की देखभाल करती है.
"हम लक्ष को कॉन्टेंट के लिए इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. आप लोग प्लीज अरमान जी के साथ उसका नाम मत जोड़ो. वो अरमान जी की पत्नी नहीं है. ये बात काफी बार क्लियर कर चुकी हूं."
"लक्ष, पायल और अरमान जी हम सभी इस बारे में बोल चुके हैं. लक्ष हमारे घर में काफी समय से है. वो पिछले 3 साल से है. वो हमारे बच्चों को संभालती है."
"बच्चों का सोशल मीडिया संभालती है. उसके पेरेंट्स को पता है कि वो हमारे साथ रहती है. हमारे घर का वो पार्ट है. इसका मतलब ये नहीं कि जो हमारे घर में रह रहा है उसको हम कॉन्टेंट के लिए यूज कर रहे हैं."
"वो आप लोगों को बच्चों के व्लॉग में दिखती है. प्लीज ऐसे कॉमेंट्स मत किया करो. हम आप लोगों को वही दिखाते हं जो सच है."