13 Nov 2024
Credit: Armaan Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर गलत चीजों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. पिछले काफी टाइम से इनकी तीसरी शादी करने को लेकर खबरें आ रही हैं.
हालांकि, अरमान ने पहले से ही दो शादियां की हुई हैं, तीसरी करना गलत है. ऐसे में दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अरमान की थर्ड मैरिज को लेकर खुलासा किया है.
ट्रोल्स अरमान को लगातार ट्रोल कर रहे हैं, ये बोलकर कि ये शख्स आखिर कितनी शादियां करेगा. लेकिन दूसरी पत्नी कृतिका पति अरमान के बचाव में उतरी हैं.
कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं. साथ में पायल भी नजर आ रही हैं.
कृतिका कहती हैं कि मैं आज आप लोगों को फिर से एक बार अरमान जी और लक्ष के रिश्ते का सट बताने जा रही हैं. इससे पहले भी लक्ष आप सभी को सच बता चुकी है.
"ऐसा कुछ भी नहीं है. आप लोग प्लीज अरमान जी का नाम बार-बार किसी के भी साथ मत जोड़ा करो. और अरमान जी की सिर्फ और सिर्फ दो ही पत्नियां हैं. पायल और कृतिका."
"और अरमान जी की कोई भी पत्नी नहीं है. ये बात हम लोग आपको बहुत बारी बता चुके हैं. मैं सोचा जिन लोगों को नहीं पता उन्हें भी बता देती हूं मैं."