18 SEPT
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बने थे. इसका ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को हुआ था.
शो खत्म हुए एक महीना हो चुका है लेकिन अब तक उन्हें मेकर्स से पेमेंट नहीं मिली है. अरमान नाराजगी जताते हुए सभी गिफ्ट्स और वाउचर्स को भी दिखावा बताया है.
अरमान ने ENT Live से बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि जो मेकर्स हैं जिन्होंने हमें हायर किया था, अगर बात की जाए तो हमें अभी तक पेमेंट नहीं मिली है.
मैं इस चीज का प्रूफ भी दे सकता हूं. रिकॉर्डिंग भी है बहुत सारी. और वाउचर्स भी वो दिखावे के लिए थे, अब तक कोई कैश नहीं मिला है.
जो बीच के मेकर्स होते है ना जो आपको हायर कर के आपको वहां तक लेकर जाते हैं वो सारा पैसा खुद ही खा जाते हैं. हकीकत तो यही है.
और जो बिग बॉस की टीम है उनको सैल्यूट है, क्योंकि उनसे ज्यादा प्रोफेशनल कोई नहीं है. वो उनसे कॉन्टैक्ट करेंगे आपसे बात ही नहीं करेंगे.
तो जो बीच के लोग हैं वो इसका फायदा उठाते हैं और आपके पैसे-वाउचर सब खा जाते हैं. तो जो भी वहां से आना था उसका एक पैसा नहीं मिला है.
अरमान से पहले यूट्यूबर शिवानी कुमारी के मैनेजर भी बता चुके हैं कि बिग बॉस से उन्हें अब तक कोई पेमेंट नहीं मिली है. बिलिंग में कोई गलती थी इस वजह से पैसा नहीं आया.
बता दें, अरमान मलिक टॉप 6 कंटेस्टेंट मे थे, वहीं दूसरी पत्नी कृतिका मलिक टॉप 5 में रही थीं. जबकि पहली पत्नी पायल मलिक शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं.