'मैं टूट जाऊंगी', दर्द में यूट्यूबर की दूसरी पत्नी, सिसकियां लेकर रोई, अरमान के भी निकले आंसू

31 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 को अपना विनर मिलने वाला है. शो खत्म होने में चंद दिन बचे हैं. फिनाले से पहले मुनव्वर फारुकी टॉप कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते दिखे.

रो पड़ीं कृतिका

मुनव्वर से बात करते हुए यू्ट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक काफी इमोशनल हो गईं. वो अपने आंसू रोक नहीं पाईं. 

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायन कहे जाने पर कृतिका काफी दुखी दिखी थीं. मुनव्वर ने जब उनसे इस बारे में पूछा कि उन्हें क्या परेशान कर रहा है, तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाईं.

कृतिका ने कहा- मेरे दिल में कहीं न कहीं टेशन थी. मुझे बच्चों और पायल की फिक्र हो रही थी. मैं सोच रही थी कि घर पर क्या चल रहा होगा. 

पायल के डिवोर्स लेने की बात पर कृतिका ने कहा- मुझे पायल को लेकर टेंशन हो रही है. मीडिया ने जो कहा वो चीजें मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रही हैं. 

मुझे लग रहा है कि मैं बाहर निकलकर अपनी फैमिली से मिल लूं. डेढ़ साल तक जो टाइम मैंने देखा है, अरमान जी और पायल ने जो टाइम फेस किया है, मैं नहीं चाहती वो टाइम दोबारा आए.

कृतिका आगे बोलीं- टूट जाऊंगी मैं..बस इसी चीज को लेकर मैं परेशान हो रही हूं.

कृतिका ने ये भी माना कि पायल ने उनसे ज्यादा सहा है, क्योंकि पायल 11 साल से अरमान के साथ हैं, जबिक वो 7 साल पहले उनकी जिंदगी में आई हैं. 

कृतिका को रोता देखकर अरमान भी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से भी आंसू बहने लगे.