23 NOV 2024
Credit: Credit Name
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक पर हाल ही में हरिद्वार के रहने वाले सौरभ नाम के यूट्यूबर पर हमला करने का आरोप लगा, जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी होने लगी.
अरमान ने व्लॉग शेयर कर पूरा किस्सा बताया कि असल में मामला क्या था. यूट्यूबर दो साल से उन्हें और उनके परिवार को बदनाम कर रहा था. इतना ही नहीं उसने डेढ़ साल की बेटी को लेकर भी गंदी बात की.
अरमान ने बताया कि हरिद्वार के सौरभ ने पिता-बेटी के रिश्ते को तार-तार कर दिया. उसने पूरे 10 मिनट की एक वीडियो डाली जहां कहा गया कि अरमान ने बेटी का रेप किया है.
इसके बाद अरमान ने यूट्यूबर के खिलाफ कम्प्लेंट फाइल की है. सबूत के तौर पर उन्होंने उसकी सारी वीडियोज तक सेव कर के रखी है. और व्लॉग शेयर कर अपना गुस्सा उतारा है.
अरमान ने कहा- व्यूज के लिए ये लड़का इतना गिर गया था कि इसने हमारे घरपे कोई नहीं छोड़ा. इंसान को डूब मरना चाहिए, जब कोई किसी की बेटी के लिए बोल दे तो.
हर पल ये रहता था कि, 'आज नहीं कल एक्शन होगा.' हमने शिकायत भी कर रखी है. जितने भी मीडिया वाले हैं, हर इंसान को आप गलत मत दिखाओ. किसी की बेटी डेढ़ साल की है.
उसके लिए इतनी टिप्पणी, ये कमेंट नहीं था, लेकिन 10 मिनट का वीडियो था. हम बात करने गए थे, उसने बकवास की और उसकी बात से बहुत सारी चीजें खराब हो गई थी. हमने 100 नंबर पर कॉल किया था.
अरमान आगे बोले- ये लड़के ने 2 साल से हद मचा राखी थी. ये यही चाहता था कि इसको फेम कैसे मिल जाए. हरिद्वार पुलिस ने सारी वीडियो डिलीट करवा दी उसे, उसे सॉरी फील करवा दिया.
उसके बाद समझौता करवाया, वो भी इसी तरह हुआ क्योंकि मैंने उसकी मां की हालत देखी, उनके हालात बिल्कुल ठीक नहीं थे. जबकि वो हमारी मां तक पर भला-बुरा बोल चुका है.
बता दें, तूबा अरमान मलिक और पायल मलिक की बेटी है. कपल के दो और बच्चे हैं- चिरायु और अयान. वहीं दूसरी पत्नी कृतिका से उन्हें एक बेटा अयान है.