27 Oct 2024
Credit: Kritika Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक की पहले से तो दो बीवियां थी हैं. अब एक और शादी करके वो नई बीवी घर ले आए हैं. दरअसल, ये सारा मामला तब शुरू हुआ, जब एक मिस्ट्री गर्ल के साथ अरमान ने करवा चौथ पर फोटोज शेयर कीं.
दोनों ही इन फोटोज में लाल जोड़े में नजर आए थे. साथ ही उन लड़की के हाथों पर अरमान के नाम की मेहंदी भी लगी नजर आई थी. अगर अरमान ने एक और शादी की है तो ये उनकी चौथी शादी होगी.
इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में आपको पहले बता देते हैं. ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि मलिक परिवार के साथ रहने वाली लड़की है, जिसका नाम लक्ष है.
लक्ष का अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है. लक्ष, परिवार का ही हिस्सा हैं. लक्ष की मां को सभी लोग मां बोलकर ही बुलाते हैं.
जब अरमान का नाम लक्ष के साथ जुड़ने लगा और वो ट्रोल्स के निशाने पर चौथी शादी करने को लेकर आने लगे तो दूसरी पत्नी से रहा नहीं गया. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक ट्रोल को जवाब देते हुए सच्चाई बताई.
कृतिका ने कहा- मैं बहुत बार क्लैरिफाई कर चुकी हूं कि हमारी पूरी फैमिली वही है. अरमान जी की सिर्फ और सिर्फ दो ही वाइफ हैं. पायल और मैं.
"कभी भी आप किसी भी लड़की के साथ आप अरमान को देखते हो तो आप लोग उनकी तीसरी पत्नी कहकर बुलाना शुरू कर देते हो. ऐसा कभी भी नहीं हो सकता."
"अरमान, एक एक्टिंग लाइन में हैं और इसमें काफी सारे वीडियोज बनाने पड़ते हैं. लक्ष हमारे घर में पिछले 3 साल से रह रही है. वो बच्चों के अकाउंट पर वीडियोज बनाती है."
"वो हमारे अकाउंट्स मैनेज करती है. उसके अलावा हमारी फैमिली को उसके साथ अच्छा रिश्ता भी है. लक्ष, हमारे बच्चों को संभालती है. बच्चों की वो मांसी है."
"अरमान और लक्ष के बीच कुछ भी नहीं है. मैं कई बार इसपर क्लैरिफाई भी कर चुकी हूं, लेकिन फिर भी मैंने दोबारा सोचा कि बोल देती हूं."