यूट्यूबर ने की चौथी शादी-बच्चों की नैनी पर आया दिल? करवा चौथ की मेहंदी से खुला राज

24 OCT 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक पहले से ही अपनी तीन शादियों के लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब लगता है उनकी जिदंगी में चौथी बीवी की एंट्री हो गई है. 

अरमान की चौथी शादी

अब ऐसा हम नहीं लेकिन यूजर्स जरूर कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अरमान की चौथी शादी का सबूत भी ढूंढ निकाला है. 

दरअसल अरमान ने दो दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जहां वो अपने बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य के साथ नाचते गाते दिखे थे. 

लक्ष्य ने हाथों में मेहंदी लगाई हुई थी, इस मेहंदी में उन्होंने और कोई नहीं बल्कि अरमान मलिक का रियल नेम संदीप लिखवाया हुआ था. 

इतना ही नहीं दोनों ने साथ में करवा चौथ पर फोटो भी क्लिक कराई. यूजर्स का कहना है कि लक्ष्य ने करवा चौथ पर यूट्यूबर के नाम की मेहंदी लगवाई थी और व्रत रखा था

माना जा रहा है कि बिग बॉस के बाद से अरमान को दो शादियों पर खूब ताने मिले हैं, इसलिए वो इसे सामने नहीं ला रहे हैं, जब वक्त सही होगा तब रिवील करेंगे.

लक्ष्य, मलिक परिवार के साथ तील साल से हैं, वो तीन महीने पहले भी सिंदूर लगाए और चूड़ा पहने भी दिखी थी. तब उन्होंने कहा था कि मैं कोर्ट मैरिज कर चुकी हूं.

लक्ष्य खुद भी व्लॉगिंग करती हैं, और वो अक्सर यूट्यूबर के साथ दिखाई देती हैं. अरमान एक बार पायल से एक और पत्नी को लेकर भी बात कर चुके थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

अरमान की पहले से दो बीवियां हैं, पायल-कृतिका मलिक. वहीं इससे पहले उनकी सुमित्रा से शादी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद तलाक भी हो गया था.