करोड़पति यूट्यूबर ने बच्चों की नैनी संग की तीसरी शादी? दूसरी पत्नी ने तोड़ी चुप्पी- 3 साल से...

29 DEC 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर यूजर्स के निशाने पर रहते हैं. दोनों बीवियों के साथ रहने पर अरमान को काफी ट्रोल किया जाता है. 

यूट्यूबर ने की तीसरी शादी?

दो बीवियों से अरमान मलिक के 4 बच्चे हैं. बच्चों का ख्याल रखने और उनके व्लॉग बनाकर यूट्यूब पर शेयर करने के लिए अरमान ने एक नैनी रखी है, जिसका नाम लक्ष्य है.

वहीं, अरमान अक्सर बच्चों की नैनी संग कभी रील्स वीडियो बनाते तो कभी हैंगआउट करते भी नजर आते हैं. करवाचौथ पर लक्ष्य के हाथों पर अरमान के नाम की मेहंदी देखकर उनकी शादी की अफवाह उड़ी थी. 

कई लोगों ने दावा किया था कि अरमान मलिक ने दो पत्नियां होने के बावजूद बच्चों की नैनी लक्ष्य से तीसरी शादी कर ली है.

कईयों का ये भी कहना है कि अरमान सोशल मीडिया कंटेंट के लिए लक्ष्य को यूज करते हैं. अब इन आरोपों पर अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने रिएक्ट किया है. 

कृतिका बोलीं- आपको अगर लगता है कि हम लक्ष्य को कंटेंट के लिए यूज करते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है. वो हमारे घर का हिस्सा है.

आप लोगों की सोच ये है कि वो अरमान जी की वाइफ है. मैं बहुत बार क्लियर कर चुकी हूं.

लक्ष्य भी अपने मुंह से बोल चुकी है. पायल और अरमान जी भी बोल चुके हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

लक्ष्य 3 साल से हमारे घर में है. वो हमारे बच्चों को संभालती है. बच्चों के इंस्टाग्राम पर रील्स डालती है. 

उसके पेरेंट्स को भी पता है कि वो यहां पर रहती है. अगर कोई हमारे घर में रह रहा है तो उसका मतलब ये नहीं है कि हम उसे कंटेंट के लिए यूज करते हैं. 

लक्ष्य आपको बच्चों के व्लॉग में दिखती है. उसका पूरा काम बच्चों के व्लॉग्स लेना होता है. तो प्लीज ऐसा मत बोलों कि हम लोगों को कंटेंट के लिए यूज करते हैं. हम आपको वही दिखाते हैं जो हमारे घर का सच है.