2 बीव‍ियों संग ब‍िग बॉस में आए अरमान की पहली शादी का खुला राज, 17 की उम्र में हुआ तलाक

25 JUNE

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस में छाए हुए हैं. अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अरमान को लेकर एक और खुलासा हुआ है. 

यूट्यूबर ने की 3 शादी

अरमान के बारे में फेमस है कि उनकी दो पत्नियां हैं, पायल और कृतिका. लेकिन आपको बता दें पायल से पहले भी उनकी एक पत्नी थी. 

इसका खुलासा खुद उनकी पत्नियों ने अपने व्लॉग में किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान यूजर्स के उठाए सवालों का जवाब देते हुए पायल ने बताया था कि अरमान का एक तलाक हो चुका है.

पायल ने कहा था- उनकी एक शादी हुई थी जब वो 17 साल के थे. बाद में दोनों की नहीं बनी और उनका तलाक हो गया. 

उस वक्त जो कुछ भी अरमान के पास था उसमें से उन्हें एलिमनी के तौर पर दे दिया था. और अपने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

कल को हमारी नहीं बनेगी हम भी अलग हो जाएंगे. पूरी जिंदगी मजबूरी के रिश्ते में कोई नहीं रहना चाहता है. 

बता दें, अरमान की पहली पत्नी का नाम सुमित्रा है और उनसे यूट्यूबर के दो बच्चे भी हैं, जो एक्स-वाइफ के साथ ही रहते हैं.

अरमान मलिक ने पत्नी पायल के रहते कृतिका से शादी की थी. इन दिनों तीनों बिग बॉस के घर में रोज नए रेवेलेशन कर रहे हैं.

पायल ने बताया कि कैसे पति अरमान बेटे चिरायू के जन्मदिन के दिन कृतिका से शादी कर घर आए थे. उनका दिल टूट गया था. 

वहीं कृतिका ने बताया कि पायल उनकी अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. उन्होंने उन्हें उनके घर में7 दिन रहने दिया था. इस बीच उन्हें अरमान से प्यार हो गया.