18 Oct 2024
Credit: Armaan Malik
यूट्यूबर अरमान मलिका का एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन उनकी जान इसमें बाल-बाल बच गई है. दरअसल, अरमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हादसे की पूरी जानकारी दी.
अरमान एक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जिसमें वो गाड़ी की हालत दिखा रहे हैं. अरमान कह रहे हैं कि गाड़ी का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद वो डिसबैलेंस हो गई.
"गाड़ी खाई में गिरने से बची है. व्हाइट कलर की कार का एक साइड पूरा घसीटा हुआ नजर आ रहा है. टायर के ऊपर जो गार्ड्स लगे होते हैं वो तक निकल चुके हैं."
अरमान ने कहा- एक हफ्ते पहले मैंने इस गाड़ी को लेकर कम्प्लेंट डाली थी कि ये हादसा हो गया. हम सभी लोग मौत के मुंह से वापस आए हैं.
"मैं इस गाड़ी में आगे की ओर बैठा था. पीछे लक्ष और दूसरी पत्नी कृतिका बैठी थी. इसी गाड़ी के पीछे मेरी एक और गाड़ी थी फॉर्चुनर."
"जैसे-तैसे हम लोगों ने अपनी जान बचाई. गाड़ी को कन्ट्रोल किया है. इस गाड़ी को आप लोग बिल्कुल मत लेना, क्योंकि भले ही ये मर्सेडीज हो, लेकिन बहुत बेकार है."
पास खड़ी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के चेहरे पर जो उदासी और टेंशन है वो साफ नजर आ रही है. सभी लोग वीडियो में काफी घबराए हुए दिख रहे हैं.