27 June 2024
Credit: Social Media
क्या तकदीरें बदलती हैं? अगर यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक की जिंदगी पर नजर डाली जाए तो ये बात सच लगने लगेगी.
कभी तंगी में जीने वाले अरमान मलिक ढाई साल में करोड़पति बन गए हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने कुछ समय पहले खुद ही किया था.
अरमान मलिक ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में उन्होंने काफी तंगी देखी. वो पढ़ाई में कमजोर थे. 8वीं क्लास में दो बार फेल हो गए थे. उन्हें फिर मैकेनिक का काम करना पड़ा था.
लेकिन फिर यूट्यूब ने अरमान मलिक की जिंदगी को बदल कर रख दिया. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर और व्लॉगिंग करके वो ढाई साल के अंदर करोड़पति बन गए.
अरमान मलिक अब लग्जूरियस लाइफ जीते हैं. वो 10 घर और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
अरमान मलिक ने सिद्धार्थ कनन संग पुराने इंटरव्यू में अपनी नेटवर्थ का खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया था.
अरमान ने कहा था- हमारी 100-200 करोड़ नेटवर्थ है. ये ढाई साल पहले हमने यूट्यूब के जरिए कमाया है.
अरमान ने बताया था- जब कोविड आया था, तब हमारे पास सिर्फ 35 हजार रुपये थे. फिर टिकटॉक ने क्रिएटर्स को दो से ढाई लाख रुपये देने शुरू किए थे.
टिकटॉक से हुई कमाई के बाद अरमान ने 50 हजार रुपये के रेंट पर चंडीगढ़ में फ्लैट लिया था. उन पैसों में वो घर भी चलाते थे, 2 एडिटर्स को सैलरी भी देते थे.
लास्ट में उनके पास 15 से 20 हजार रुपये ही बचते थे. इसी बीच उन्होंने यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी वीडियो डालना शुरू कर दिया था.
अरमान मलिक के आज यूट्यूब पर 1 या 2 नहीं, बल्कि पूरे 8 अलग चैनल्स हैं, जिन्हें वो और उनकी दोनों पत्नियां मैनेज करती हैं. हर एक चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं.
बता दें कि अरमान अब जिस बिल्डिंग में रहते हैं. उसमें उनके 10 फ्लैट्स हैं, जिसमें से 4 फ्लैट्स में वो खुद दोनों बीवियों और चारों बच्चों संग रहते हैं. वहीं, बाकी के 6 फ्लैट्स में उनकी टीम रहती है और काम करती है.
अरमान और उनकी दोनों बीवियां यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक से कमाई करने के अलावा म्यूजिक वीडियोज से भी तगड़ी कमाई करते हैं. आज के टाइम में अरमान मलिक बड़े यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं.
अरमान मलिक इन दिनों अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका संग बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे हैं. देखते हैं वो गेम में कितना धमाल मचा पाते हैं.