यूट्यूबर की दो बीवियां, कब किसके साथ होते हैं इंटीमेट? हुआ शॉकिंग सवाल, उड़े होश

29 JULY

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस के घर के भले ही सरपंच कहला रहे हों, लेकिन अपनी दो बीवियों को लेकर आज भी चर्चा में हैं. 

यूट्यूबर से हुआ शॉकिंग सवाल

उनसे हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऐसा सवाल किया गया जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी घरवाले हैरान रह गए. ये अरमान के लिए भी शॉकिंग था. 

अरमान से पूछा गया कि एक बायोलॉजिकल जरूरत होती है, तो आप कैसे डिसाइड करते हैं कब किस पत्नी के साथ इंटीमेट होना है?

हालांकि अरमान तब इस सवाल पर नहीं भड़के और जवाब दिया- मैम, कहते हैं ना जब भूख लगे खाना खा लो. 

तो जब आप भूखे होते हो खाना खाते हो. ऐसे ही मैं भी जब जैसे मूड में होता हूं तो वैसे डिसाइड करता हूं. 

लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद अरमान रणवीर और दूसरी पत्नी कृतिका से इस बारे में बात कर नाराजगी जताते दिखे. 

अरमान ने कहा 25 सवाल अकेले मुझसे हुए, बाकी 25 सवाल बाकी सबसे, ये क्या तरीका है, मेरी पत्नी मेरा घर, हमें कोई दिक्कत नहीं बाकी सबको है.  

बता दें, अरमान की दो बीवियां हैं, पहली पत्नी पायल मलिक शो के शुरू में ही घर से एविक्ट हो चुकी थीं. वो डेली व्लॉग शेयर कर अपनी राय देती हैं. 

वहीं दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फिलहाल बिग बॉस हाउस में ही हैं. यूट्यूबर के दोनों पत्नियों से चार बच्चे हैं.