2 बीवियों के दम पर ब‍िग बॉस में आए, तोड़े घर के नियम, फ‍िर क्यों हारे अरमान मलिक? 

2 Aug 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी-3 खत्म होने को है. ये सीजन अगर किसी के नाम से याद किया जाएगा तो वो हैं यूट्यूबर अरमान मलिक.

क्यों बिगड़ा अरमान का खेल?

दो बीवियों को एक साथ बिग बॉस के घर में लाने पर अरमान ने खूब सुर्खियां बटोरीं. काफी कंट्रोवर्सी भी क्रिएट की. 

अरमान शो के सबसे चर्चित और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे. लेकिन फिर भी फिनाले से दो दिन पहले अरमान मलिक शो से बाहर हो गए हैं. 

लेकिन स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट होने के बावजूद अरमान का बाहर निकलना शॉकिंग नहीं है, क्योंकि उन्होंने गेम में भले ही कदम जमाए हों लेकिन वो दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए. 

नेशनल प्लेटफॉर्म पर दो शादियों को प्रमोट करने पर अरमान को इतनी ज्यादा हेट मिली है, जितनी वो सोच भी नहीं सकते. कईयों ने शो में अरमान और उनकी दोनों बीवियों की एंट्री पर ही सवाल उठा दिए.

जहां तक गेम की बात है तो अरमान शो में ज्यादातर दोनों बीवियों संग अपने रिश्ते, लव स्टोरी पर ही चर्चा करते दिखे. तीनों हसबैंड-वाइफ ने एक-एक घरवाले को पकड़कर अपनी स्टोरी सुनाई.

दो शादियों का ढिंढोरा पीटने के अलावा अरमान मलिक घर में सिर्फ सना, शिवानी, विशाल और लवकेश की चुगली और बुराई करते ही नजर आए. 

रियलिटी शो में होकर भी अरमान हमेशा बनावटी दिखे. उन्होंने सुर्खियों में रहने के लिए जबरदस्ती की लड़ाइयां की, फालतू मुद्दे उठाए. 

वहीं, अरमान को लगा था कि विशाल को थप्पड़ मारकर वो पब्लिक की नजरों में शायद एक आदर्श पति बन जाएंगे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. बल्कि विशाल पर हाथ उठाना अरमान पर ही भारी पड़ गया. 

लोग अऱमान को शो से बाहर करने की डिमांड करने लगे. ऐसे में उन्हें कम वोट्स मिलना हैरानी की बात नहीं है. वोटिंग के आधार पर अरमान का जीतना नामुमकिन था.