BB: तलाक ले रही पहली पत्नी, सुनकर यूट्यूबर के उड़े होश, बोला- भगवान भी हमें...

29 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं.

अरमान के उड़े होश

फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां मीडिया ने घरवालों से कई तीखे सवाल किए.

प्रेस के निशाने पर यू्ट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक रहे. हसबैंड-वाइफ पर मीडिया ने पायल को धोखा देने के आरोप भी लगाए. 

अरमान और कृतिका को ये भी बताया गया कि पायल ने बाहर तलाक लेने का ऐलान किया है. वो उनके साथ अब नहीं रहना चाहतीं.

अरमान से ये भी पूछा गया कि वो पायल और कृतिका में से किसे चुनेंगे? इसपर उन्होंने जवाब दिया- भगवान भी नीचे आ जाएगा तो हमारा रिश्ता खराब नहीं होगा. 

अरमान ने ये भी कहा कि जब वो और कृतिका बिग बॉस के घर से बाहर निकलेंगे तो वो सबकुछ ठीक कर देंगे और सभी साथ में रहेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रणवीर शौरी ने भी अरमान से पूछा कि उनको सबसे तड़कता-भड़कता सवाल कौन सा लगा? 

इसपर अरमान ने कहा- एक सवाल था कि पायल अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती. बाहर हंगामा हो रहा है. 

इसपर रणवीर ने कहा कि पायल तो लगातार कपड़े भेज रही हैं. तो अरमान बोले- वही तो, इन लोगों को बस मसाला चाहिए था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरमान ने कहा कि उन्हें पायल पर पूरा भरोसा है. वो लोग कभी अलग नहीं होंगे.