दो बीवियां होने का अरमान मलिक को पछतावा! बोले- मरने की नौबत आ गई थी...

27 JUNE

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो शादियों की चर्चा हर ओर है, लेकिन वो शायद ऐसा कर पछता रहे हैं. 

मरने की हालत में थे अरमान

एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही हैं कि लोगों को यही लग रहा है. उन्हें खरीखोटी तक सुनाई जा रही है. 

अरमान ने कहा- लोग कहते हैं ना कि दो शादियां करनी है. लेकिन मैं सब से पहले हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करूंगा...

कि अपनी एक पत्नी के साथ खुश रहो भाई. वरना एक से भी हाथ धोना पड़ सकता है. 

दूसरी बात, जो-जो मैंने झेला है, देखो मेरी तो मरने तक की नौबत थी मैं मरा नहीं. तुम मर भी जाओगे. 

जहां तुम जाओगे, वहां से वापस भी ना आओ, जेल से... तो वो जो दौर था ना...जैसे शतरंज होता है आखिर में राजा जीतता है. 

अरमान अफसोस जताते हुए बोले- राजा तो जीत गया लेकिन बहुत सारे लोग मारे भी तो गए थे ना. ये वही चीज है.

अरमान इन दिनों अपनी दोनों पत्नियों- पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस हाउस में हैं, जहां तीनों अक्सर अपनी फीलिंग्स बयां करते दिखते हैं.

अरमान ने पहले पायल से भागकर सात फेरे लिए थे, फिर उन्हीं की दोस्त कृतिका से दूसरी बार शादी की. तीनों के 4 बच्चे हैं.