18 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले 'हेड ऑफ द हाउस' बने हैं यूट्यूबर अरमान मलिक. उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश हुई थी, लेकिन अंत में वो जीते.
अरमान के हाउस हेड बनने से कईयों को मिर्ची लगी है. सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ लगातार मुहिम चल रही है. हर दिन वो ट्रोल हो रहे हैं.
लेकिन बावजूद शो को चटपटा बनाने और कंटेंट देने में वो कभी पीछे नहीं हटे. दो शादियों को लेकर भले वो बाहर ट्रोल हुए, पर शो को जबरदस्त हाइप मिला.
अरमान बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें आप लव करो या हेट, लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते. घर का काम हो, लड़ना हो या गेम खेलना, वो सब पर भारी पड़ते हैं.
वो शो जीतने आए हैं. पिछले सीजन के एपिसोड्स यकीनन देखें होंगे. इसलिए अच्छी तरह से जानते हैं कैसे शो का बज बनता है. क्या कंटेंट उन्हें और शो को फायदा देगा.
मेकर्स का पहले दिन से अरमान को फेवर है. तभी आज तक अनिल कपूर ने उन्हें बैश नहीं किया. थप्पड़कांड होने पर भी कुछ नहीं बोले. बिग बॉस का भी ठंडा रिस्पॉन्स था.
मेकर्स जानते हैं इस ठंडे पड़े सीजन को बस अरमान से ही कंटेंट मिल रहा है. कहीं ना कहीं अरमान भी ये जानते होंगे, तभी तो थप्पड़ मारने जैसा कदम आसानी से उठाया.
ऐसा कम ही होता है जब कोई कंटेस्टेंट शो में अच्छा कर रहा हो और बाहर उसकी तारीफ ना हो. अरमान उन्हीं में से हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बस हेट ही मिल रही है.
दो शादियों ने उनकी इमेज ऐसी निगेटिव की है कि इसे पॉलिश करना मुश्किल है. उनकी पुरानी कंट्रोवर्सी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
अरमान शो जीते या ना जीतें, लेकिन इतना जरूर है वो फिनाले का हिस्सा होंगे. बिग बॉस में बिंदास होकर खेलना उनकी ताकत बना है. सरपंचगिरी करना उन्हें फायदा दे गया.
यूट्यूबर के इंस्टा पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सभी चैनल्स को मिलाकर उनके करीबन 35M सब्सक्राइब्स हैं. अपनी पत्नियों और बेटे संग मिलकर वो 6 चैनल चलाते हैं.