अरमान की 2 शादियों के बाद ससुर की होगी दूसरी शादी, खुद पत्नी ढूंढ रही दुल्हन

17 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका को एक साथ ले जाने पर यूट्यूबर अरमान मलिक अब तक ट्रोल्स के निशाने पर हैं. 

लोग हैरान, जानें क्यों?

वहीं, इसी बीच अरमान मलिक की सास और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका की मां का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूरा परिवार ट्रोल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में अरमान की सास अपने पति की दूसरी शादी कराने की बात कर रही हैं. वो पति के लिए खुद ही दूसरी पत्नी ढूंढ रही हैं. 

वीडियो में अरमान की सास कहती दिखीं- मैंने अपने पति से दूसरी शादी करने का पूछा. इसपर उनकी बेटी बोलीं- बेटी की उम्र में पापा शादी करेंगे. 

ऐसे में अरमान की सास बोलीं- तो क्या हुआ पार्टी हो जाएगी. एक फंक्शन और सही. जल्दी लड़की ढूंढना शुरू कर दो.

अरमान की सास ने आगे कहा- मैं अपने आदमी का बता देती हूं हमारी जूलरी की शॉप है. घर बहुत बड़ा है. 

हमारी जॉइंट फैमिली है. लड़की भी जॉइंट फैमिली में रहेगी आकर. मेरे आदमी की उम्र 55 साल है. आप भी मेरे आदमी के लिए कोई औरत देख सकते हो. मैं अपने हसबैंड का बायोडाटा दे दूंगी.

आपके आस-पड़ोस में कोई औरत हो, जो शादी करना चाहती हो ता बता सकते हैं. मेरा आदमी अच्छा है, काफी शरीफ है. हमें भी शरीफ औरत चाहिए. मैं अपने पति को शादी के लिए तो मना ही लूंगी.

अरमान की सास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अपने ही पति के लिए दूसरी पत्नी ढूंढने पर लोग उन्हें लताड़ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- मां -बेटी दोनों एक जैसे हैं. दूसरे ने लिखा- पूरा परिवार ही बेशर्म है.