सौतन के बच्चों संग भेदभाव करती है यूट्यूबर की दूसरी पत्नी? ट्रोल्स को दिया जवाब- मां के लिए...

25 Feb 2025

Credit: Instagram

पॉपुलर यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक ही घर में रहती हैं. 

कृतिका का ट्रोल्स को जवाब

Credit: Credit name

दोनों पत्नियों से अरमान के 4 बच्चे हैं. पहली पत्नी पायल के तीन बच्चे हैं, जबकि दूसरी पत्नी कृतिका एक बेटे की मां हैं. 

Credit: Credit name

पायल और कृतिका दोनों ही एक दूसरे के बच्चों के काफी क्लोज हैं. दोनों ही एक दूसरे के बेबीज को अपने सगे बच्चों की तरह प्यार करती हैं.

Credit: Credit name

लेकिन अक्सर ट्रोल्स अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका पर ये आरोप लगाते हैं कि वो अपने बेटे से ज्यादा प्यार करती हैं और सौतन पायल के बच्चों संग भेदभाव करती हैं. 

Credit: Credit name

कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चों की नैनी लक्ष्य पायल की बेटी से गन छीनती नजर आ रही है, लेकिन कृतिका उसे टोकती नहीं हैं. चुपचाम देखती रहती हैं.

Credit: Credit name

वीडियो वायरल होने के बाद लोग कृतिका को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो अपने बेटे और पायल के बच्चों में फर्क करती हैं.

Credit: Credit name

ट्रोल्स के इन आरोपों पर अब कृतिका ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. कृतिका बोलीं- लोग भेदभाव कराते हैं हमारे बच्चों के बीच, हम नहीं करते. 

Credit: Credit name

आप लोगों के कमेंट्स बहुत गंदे होते हैं. आप बच्चों के लिए ऐसे कमेंट कर रहे हो. एक मां अपने बच्चों के बारे में कुछ नहीं सुन सकती, चाहे वो कोई भी हो, अयान हो, जैद हो या तूबा हो या फिर चीकू हो.  

Credit: Credit name

कृतिका आगे बोलीं- लोगों का काम है बोलना उन्हें बोलने दो. मुझे लोगों के बोलने से फर्क नहीं पड़ता है. वैसे आपका क्या कहना है?

Credit: Credit name