7 July 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखाकर फैन्स का दिल जीत चुकी हैं.
वो भले ही शो की विनर नहीं बनीं, लेकिन कई लोगों की चहेती जरूर बन चुकी हैं. हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहने वाली कृतिका सालों पहले कई दर्द से भी गुजर चुकी हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि बेटे जैद को जन्म देने से पहले उन्होंने दो मिसकैरेज झेले हैं.
कृतिका कहती हैं- मैंने अपने दो बच्चे खोए हैं. एक लड़का था और लड़की थी. एक औरत के लिए ये सबसे मुश्किल टाइम होता है. मुझे बहुत दर्द हो रहा था.
'मैंने डॉक्टर को यही बात बोली कि एक औरत ना दर्द बर्दाशत कर लेती है, ये सोचकर कि उसके बाद उसे खुशी मिलेगी. उसके हाथ में उसका बच्चा होगा.'
'पर इस समय मुझे जो दर्द मिलेगा. इसके बाद मुझे और दर्द मिलने वाला है कोई खुशी नहीं मिलेगी.' इतना कहकर पायल रो पड़ती हैं.
दो बार मिसकैरेज झेलने के बाद कृतिका ने पिछले साल बेटे जैद को जन्म दिया और उनकी झोली खुशियों से भर गई. आज कृतिका, अरमान और पायल अपने 4 बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.