यूट्यूबर की दूसरी बीवी, मेहनत-लगन से घटाया वजन-शेप में आईं, दिखाया Fat To Fit लुक

15 June 2024

Credit: Kritika Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने काफी वजन कम कर लिया है. इनका एक बेटा है, जिसका नाम जैद है. डिलीवरी के बाद कृतिका ने काफी वेट गेन कर लिया था.

कृतिका का ट्रांसफॉर्मेशन

एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फैट टू फिट लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने सेम आउटफिट पहना है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन बखूबी देखा जा सकता है.

रेड स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स में कृतिका एक रूम से बाहर आती नजर आ रही हैं. अपना बढ़ा हुआ वजन दिखाती हैं और फिर खुद को अचानक फिट दिखाती हैं.

फैन्स कृतिका का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हैं. उनका कहना है कि पहले तो अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने वजन कम किया और फिटनेस दिखाई. अब ये भी दिखाने लगी हैं. 

बता दें कि कृतिका ने नैचुरली कंसीव किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने खूब अच्छे से खाया-पिया. सी-सेक्शन के जरिए उन्होंने जैद का इस दुनिया में स्वागत किया. 

वहीं, अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने आईवीएफ के जरिए ट्विन्स कंसीव किए थे. अरमान, कुछ महीनों के आगे-पीछे 3 बच्चों के पिता बने थे. 

बता दें कि कृतिका पेशे से यूट्यूबर हैं. एक्टिंग भी करती हैं. इनके कई म्यूजिक वीडियोज रिलीज हो चुके हैं. जल्द ही इनका एक और नया सॉन्ग आने वाला है. हालांकि, उसका नाम क्या है, इसके बारे में अबतक कृतिका ने नहीं बताया है.