1 OCT 2024
Credit: You Tube
यूट्यूबर अरमान मलिक और दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मलिक खूब चर्चा में रहते हैं. अब खबर है कि कृतिका डेब्यू करने वाली हैं.
जी हां, बताया तो उन्होंने कुछ ऐसा ही है. व्लॉग शेयर कर सौतन पायल ने कृतिका का राज खोल दिया.
पायल ने बताया कि हम इसे बाद में बताने वाले थे लेकिन मैं आपको बता देती हूं, गोलू (कृतिका) जल्द ही पंजाबी फिल्म करने वाली है.
बोलना नहीं था ये पर उसे पहले से ही ऑफर भी आ चुका है. गोलू बताएगी उसे कैसा लग रहा है.
इसके बाद कृतिका कहती हैं- अरे तूने बता दिया, वो तो सरप्राइज था. तो दोस्तों आपको बहुत ही जल्दी बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है.
अब ये फिल्म क्या होगी और किसकी होगी या फिर इस फिल्म में कृतिका के हीरो कोई और होंगे या खुद अरमान मलिक होंगे ये तो वक्त ही बताएगा.
पर कुछ दिनों पहले ही कृतिका ने फिर से मां बनने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि वो IVF तकनीक का इस्तेमाल करेंगी.
हालांकि इसके लिए उन्होंने शर्त रखी थी कि पायल भी उनके साथ प्रेग्नेंट होंगी, इस पर दोनों ने सहमति जताई थी. लेकिन इस प्लान को अगले साल के लिए टाल दिया था.
अब देखते हैं मलिक परिवार की लेडीज की कौन सी प्लानिंग पहले पूरी होती है, फिल्म या मदरहुड! जो भी हो फैंस तो उनका साथ देंगे ही.