5 साल बाद बच्चा प्लान करेगी यूट्यूबर की दूसरी बीवी, करेगी 2 बेटियां, बोली- जब तक...

15 Feb 2025

Credit: Social Media

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी पायल मलिक हैं, जिनसे 3 बच्चे हैं और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं, जिनसे इनका 1 बेटा है. 

2 बेटियां चाहती हैं कृतिका

कृतिका मलिक एक बच्चा और चाहती हैं. सोशल मीडिया पर मलिक परिवार काफी एक्टिव रहता है. ऐसे में पायल ने कृतिका की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. 

पायल ने बताया कि कृतिका, अभी 5 साल और प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं सोच रही है. उसका कहना है कि जबतक सारे बच्चे 5 साल के नहीं हो जाते, वो प्रेग्नेंसी का नहीं सोचेगी.

पायल ने कहा- गोलू (कृतिका) पांच साल बाद बेबी प्लान करेगी. क्योंकि वो भी चाहती है कि हमारे घर पर एक छोटी सी नन्ही मेहमान और आए. 

"3 भाई तो हो चुके हैं, 1 बहन और चाहते हैं हम बच्चों के लिए. मैं कृतिका को बोलूंगी कि ट्विन्स करेंगी, जिसमें दोनों बेबी गर्ल रहें. 3 भाई और 3 बहन हो जाएंगी. 6 का परिवार हो जाएगा हमारा."

"3 बहन छोटी-छोटी चलेंगी साथ में और 2 छोटे भाई और 1 बड़ा भाई. अरमान जी भी 6 बच्चों के पिता बन जाएंगे. बहुत ही प्यारा परिवार हो जाएगा हमारा."