10 Sept
Credit: Instagram
यूट्यूबर की दुनिया के कंट्रोवर्सियल कपल अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां एक बार फिर चर्चा में हैं.
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कृतिका मलिक अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस कर रही हैं. व्लॉग में वो ये गुडन्यूज देती हैं.
वीडियो में अरमान जश्न मनाने की बात करते हैं. कृतिका अपनी सौतन पायल को ये खुशखबरी सुनाती हैं और वो चौंक जाती हैं.
पायल को पहले तो यकीन नहीं होता. फिर वो नए मेहमान के आने की खुशी में डांस करने लगती हैं.
पायल कहती हैं- तू टेंशन मत ले, मैं बच्चे को संभाल लूंगी. ये मलिक परिवार में आने वाला 5वां बच्चा होगा.
कृतिका का पहले से 1 बेटा और पायल के 3 बच्चे हैं. लेकिन इससे पहले कि आप भी गुडन्यूज सुनकर खुश हों, बता दें ये कृतिका का पुराना प्रैंक वीडियो है.
वो दूसरी बार मां नहीं बनने जा रही हैं. ये प्रैंक वीडियो कृतिका ने अपने बेटे की डिलीवरी के 6 महीने बाद पोस्ट किया था.
ये वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. अरमान और उनकी पत्नियों को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. तीनों में से कोई ये शो नहीं जीत सका.