3 Aug 2024
Credit: Instagram
कृतिका मलिक का बिग बॉस जीतने का सपना अधूरा रह गया. टॉप 5 में जगह बनाने के बाद कृतिका बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूक गईं.
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कृतिका ने उनके और पायल के रिलेशन को लेकर बात की.
उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें घर के अंदर ये पता चला कि पायल तलाक लेने की सोच रही है, तो वो परेशान हो गई थीं. उन्हें लग रहा था कि सालों बाद जो चीजें ठीक हुई हैं. वो बिगड़ ना जाएं.
वहीं पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कृतिका ने बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर आते ही उनकी पायल से क्या बात हुई.
कृतिका कहती हैं- जिस टाइम पर मैं घर से निकली. मैंने आते ही सबसे पहले पायल से पूछा स्टेज पर आते ही, तुम ठीक हो?
'उसने मुझे बोला कि हां मैं ठीक हूं. तो वहीं मैंने पूछ. वो ठीक है और अब सारी चीजें ठीक हैं.'
कृतिका, पायल और अरमान मलिक ने ये भी कहा कि वो लोग दो शादियों को प्रमोट नहीं करते हैं. तीनों ने कहा कि किसी को भी दो शादी नहीं करनी चाहिए.