1 NOV
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी चौथी शादी और पांचवें बच्चे को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं.
उनके व्लॉग्स भी इन्हीं दो टॉपिक के इर्द-गिर्द घूमते हैं. एक बार फिर कृतिका-अरमान के बीच दूसरे बच्चे को लेकर डिस्कशन हुआ है.
कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका बेटे जैद संग मस्ती कर रही हैं.
जैद मां के सामने बार-बार बेबी बेबी बोलता है, ये देखकर कृतिका ने कहा कि उनका बेटा एक और बेबी चाहता है.
कृतिका ने अरमान को बताया कि जैद बेबी मांग रहा है. फिर बेटे से कहा- मैं बेबी नहीं करूंगी. पहले आप 6 साल के हो जाओ तब तक नो बेबी.
आप बेटा मेरा जो बैंड बजाते हो ना, थोड़ा सा मम्मा को टाइम चाहिए. बेबी के लिए पापा को बोलो.
फिर अरमान ने कहा- मुझे ऐसा लगता है इंसान को दूसरा बेबी तब करना चाहिए जब पहला बेबी दूसरे को संभालने वाला हो जाए.
कृतिका और अरमान ने घर से बड़े बेटे चीकू का उदाहरण दिया. बताया कि वो छोटे भाई बहनों के आने से पहले समझदार हो गया था.
कृतिका के 1 ही बेटा है. वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल के 3 बच्चे हैं. यूट्यूबर कुल 4 बच्चों के पिता हैं. देखते हैं 5वां मेहमान कब घर में आएगा.