यूट्यूबर की तीसरी बीवी बन पछताईं कृतिका? रिश्ते को बताया 'गलती', बोलीं- कोई 2 शादी....

3 Aug 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है, लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो शादियां अभी भी चर्चा में हैं. 

अरमान संग शादी पर क्या बोलीं कृतिका

अरमान ने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका संग शो में एंट्री की थी. मगर पायल शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं, जबकि अरमान टॉप 6 से और कृतिका टॉप 5 से ही बाहर हो गए. 

हालांकि, शो के दौरान अरमान और उनकी दोनों पत्नियों पर दो शादियां प्रमोट करने का आरोप लगा, जिसकी वजह से तीनों को काफी ट्रोल भी किया गया.

अब News18 संग बातचीत में कृतिका ने अरमान की तीसरी बीवी बनने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लोगों से दो शादियां न करने की अपील की है. 

कृतिका ने अरमान संग अपनी शादी को एक गलती बताया. कृतिका बोलीं- कई सवाल उठाए गए. आप लोग भी सही हो. 

किसी से इसकी उम्मीद नहीं होती. सवालों के लिए मैं तैयार हूं. मैंने हमेशा कहा कि मैं Polygamy (दो शादियों) को सपोर्ट नहीं करती हूं. 

हमने दो बार शादियां करके गलती की है, लेकिन आप लोग ऐसा ना करें. किसी को भी दो बार शादी नहीं करनी चाहिए. हम भी दो शादियों को सपोर्ट नहीं करते. 

पायल के अरमान मलिक से तलाक लेने की बात पर भी कृतिका ने रिएक्ट किया है. कृतिका बोलीं- बिग बॉस के घर में रहकर आप अपनी फैमिली से कॉन्टैक्ट नहीं कर सकते.

ऐसी सिचुएशन में अगर कोई आपको कुछ शॉकिंग बताता है तो वो हर्ट करता है. जैसे मुझे पायल के तलाक लेने के बारे में बताया गया. मैं इमोशनली टूट गई थी. 

मैं चिंता में थी कि बाहर सबकुछ ठीक है या नहीं. इसी डर से मैं टूट गई थी. बता दें कि आरमान मलिक की तीन शादियां हुई हैं. पायल से पहले भी उनकी एक पत्नी थी, जिसको वो तलाक दे चुके हैं