5वीं बार पापा नहीं बनेगा यूट्यूबर, पत्नी का गुडन्यूज देने से इनकार, कहा- नहीं चाहिए बच्चा

28 FEB

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक क्या 5वीं बार पिता बनेंगे. उनकी दोनों पत्नियों में से क्या कोई गुडन्यूज देने वाली हैं?

क्या बोलीं कृतिका?

इसका खुलासा अब यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका ने किया है. उनका 1 बेटा है. वहीं सौतन पायल के तीन बच्चे हैं.

पायल भी अक्सर कृतिका को दूसरा बच्चा करने को कहती हैं. लेकिन अब कृतिका ने साफ किया कि वो सेकंड प्रेग्नेंसी नहीं चाहती हैं.

कृतिका ने अपने व्लॉग में कहा- अभी मुझे बच्चा बिल्कुल भी नहीं चाहिए. ना अभी मैं बच्चा करना चाहती हूं.

अगर मेरे घर में लड़की नहीं होती, तूबा (पायल की बेटी) नहीं होती तो मैं सोच सकती थी. भविष्य में सोचती कि बेबी करूं, क्या पता लड़की हो जाए.

लेकिन तूबा भी है. बाकी लड़के भी हैं. हमारे घर में लड़का-लड़की दोनों हैं. इसलिए मैंने भविष्य में प्रेग्नेंट होने का नहीं सोचा है.

''ना मैं अभी कोई बच्चा करना चाहती हूं. बाकी तो भगवान की मर्जी है.'' कृतिका अभी अपने बेटे और बाकी बच्चों का ध्यान रखना चाहती हैं.

मालूम हो, अरमान ने दो शादियां की हैं. पायल और कृतिका, दोनों बीवियों संग यूट्यूबर ने बीबी ओटीटी 3 में पार्टिसिपेट किया था.