करोड़पति यूट्यूबर ने गुपचुप की चौथी शादी? घर आई 'नई दुल्हन', हैरान बीवियां बोलीं- जा यहां से...

27 OCT

Credit: Instagram

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी 2-3 शादियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पहली पत्नी से उनका तलाक हो चुका है. अब दो बीवियों संग एक साथ रहने पर अरमान को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है. 

यूट्यूबर ने की चौथी शादी?

अरमान और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करके अपनी लाइफ से जुड़ी सभी अपडेट देती रहती हैं. 

लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य से चौथी शादी कर ली है. दरअसल, अरमान के घर में उनकी दो बीवियों और बच्चों के साथ उनके बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य भी रहती है. 

हाल ही में करवाचौथ के खास मौके पर अरमान के बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य के हाथों की मेहंदी में उनका असली नाम संदीप लिखा नजर आया, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. 

वहीं, अरमान ने करवाचौथ पर दोनों बीवियों के अलावा लक्ष्य संग भी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो लाल जोड़े में दुल्हन की तरह सजी दिखाई दीं. ऐसे में अरमान मलिक की चौथी शादी की चर्चा तेज हो गई. 

अब अरमान की पत्नी पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उनकी बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य की गुपचुप तरीके से शादी हो गई है. पायल ने कहा कि लक्ष्य ने कोर्ट मैरिज कर ली है. 

हालांकि, लक्ष्य का दूल्हा कौन है इसका खुलासा नहीं हुआ है. पायल ने कहा कि लक्ष्य का पति कैमरा के सामने नहीं आना चाहता. 

पायल के व्लॉग में लक्ष्य मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, माथे पर बिंदी लगाए नई दुल्हन की तरह सजी नजर आईं. 

वीडियो में पायल लक्ष्य से पूछती दिखीं- तू कोर्ट मैरिज करके इस घर में वापस क्यों आई है? अपने पति के घर जा... इस पर लक्ष्य ने कहा- यही तो मेरा घर है. मैं यही रहूंगी.

लक्ष्य ने ये भी बताया कि अपनी शादी के बारे में उन्होंने अभी अपने परिवार को नहीं बताया है. 

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अरमान को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि लक्ष्य का पति कोई और नहीं बल्कि अरमान मलिक ही हैं. हालांकि, सच क्या है इसका खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा.

बता दें कि अरमान मलिक पहले ही 3 शादियां कर चुके हैं. पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और दो बीवियों संग वो एक साथ रहते हैं. अब उनकी चौथी शादी की चर्चा है.