Source: Instagram 17 Feb 2023

दूसरी पत्नी संग रोमांस कर रहा था एक्टर, पहली बीवी को देख हुई जलन, फूट-फूटकर रोई

रोमांटिक हुए अरमान-कृतिका

एक्टर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. लेकिन आपको मालूम है अरमान के लिए दोनों बीवियों को खुश रखना आसान नहीं होता.

अरमान का दोनों पत्नियों संग एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर दूसरी पत्नी कृतिका संग रोमांस कर रहे हैं.

लेकिन...बात तब बिगड़ी जब दोनों के इन रोमांटिक मोमेंट्स को पहली पत्नी पायल ने देखा. उन्हें जलन महसूस हुई.

सिंगर अफसाना खान के सॉन्ग झूठ पर एक्टर ने रील वीडियो बनाया है. जिसमें अरमान को रोमांटिक होते दिखाया गया है.

अरमान और कृतिका चोरी चुपके रोमांस कर रहे थे, कभी एक दूसरे को हग करते तो कभी किस करते.

दोनों को रोमांटिक होते हुए पायल देख लेती हैं. फिर क्या... पायल को काफी गुस्सा आता है.

पायल दोनों को दूर से देखती हैं और जलन महसूस करती हैं. पायल रोती नजर आती हैं.

पायल अरमान को झूठा बताती हैं. ऐसा कहते हैं वो दुखी होकर रोने लगती हैं. तीनों का ये रील वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ है.

कई लोग पायल के गम में दुखी होते नजर आए. पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तीनों ने ये वीडियो बस एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है.