BB हाउस में हुई हिंसा, अरमान ने जड़ा विशाल को थप्पड़, सामने आई वजह

6 July 2024

Credit: Social Media

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में इस बार अरमान मलिक और विशाल की खूब लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. दर्शकों को भी मजा आ रहा है, जिस तरह से विशाल के कॉन्टेंट का मजाक अरमान उड़ाते हैं.

अरमान ने मारा विशाल को थप्पड़

विशाल, अपना पक्ष रखते हुए कई बार अरमान को ऐसा जवाब देते हैं कि उनकी भी बोलती बंद हो जाती है, लेकिन कुछ समय पहले घर के अंदर कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. 

खबर आ रही है कि विशाल, कृतिका मलिक को लेकर कुछ कॉमेंट कर रहे थे, जिसपर अरमान को गुस्सा आया और उन्होंने इन्फ्लूएंसर को थप्पड़ जड़ दिया.

हालांकि, ये बात कितनी सच है और कितनी नहीं, इसकी अबतक पुष्टि नहीं हुई है. पर अगर घर के अंदर हिंसा हुआ है तो ये सही नहीं है. 

उम्मीद जताई जा रही है कि अगर अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा है तो अनिल कपूर जरूर इसका हिसाब करेंगे. साथ ही दोनों को खरी-खरी सुनाएंगे भी.

ये भी हो सकता है कि दोनों में से कोई घर से बाहर आ जाए. लेकिन अगर टीआरपी देखी जाए तो शो में दोनों का काफी बड़ा कॉन्ट्रीब्यूशन है. 

सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स एक-दूसरे को खरी-खोटी सुना रहे हैं. कोई पक्ष तो कोई विपक्ष में चीजें कॉमेंट करके बोल रहा है. बाकी सच्चाई क्या है, यो तो वक्त ही बताएगा.