9 DEC 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. दो बीवियों को एक साथ रखने पर अरमान को कई दफा ट्रोल भी किया जाता है.
दो पत्नियों से अरमान के 4 बच्चे हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल तीन बच्चों की मां हैं, जबकि दूसरी बीवी कृतिका मलिक का एक बेटा है.
लेकिन तीन बच्चों की मां बनने के बावजूद अरमान की पहली पत्नी पायल चौथा बच्चा चाहती हैं. यूट्यूबर की पत्नी ने नए व्लॉग में ये ख्वाहिश जाहिर की है.
दरअसल, लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मलिक ने बताया कि उनकी पहली पत्नी पायल कभी कश्मीर घूमने नहीं गईं. अरमान ने पायल से कश्मीर चलने को कहा. पायल बोलीं- हां, मैं कभी कश्मीर नहीं गई. कृतिका गई थी कश्मीर.
इसपर अरमान ने कहा- कृतिका और मैं जब कश्मीर गए थे, तो वहां से कश्मीरी सेब (यानी बेटा) लेकर आए थे.
अरमान का कहने का मतलब है कि जब वो दूसरी पत्नी कृतिका के साथ कश्मीर गए थे तो कृतिका वहां प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर लौटने के बाद उन्हें बेटा हुआ था.
ये सुनने के बाद कृतिका खुशी से बोलीं- हम तो कश्मीर से गिफ्ट (बेटा) लेकर आए थे, क्या पता पायल भी कश्मीर जाए और ये भी वहां से बेबी लेकर आए.
अरमान और कृतिका की इस बात पर पायल भी मजाकिया अंदाज में बोलीं- ठीक है मैं भी कश्मीर से एप्पल (बेबी) ले आउंगी.
मलिक फैमिली के इस व्लॉग पर लोग अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों को खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितने बच्चे पैदा करोगे? दूसरे ने लिखा- बच्चों का मेला लगाना है क्या?