11 July 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही है. उनकी लाइफ की कंट्रोवर्सी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
अरमान की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब वो सुसाइड करना चाहते थे. पहली पत्नी पायल के घरवाले इसकी वजह बने थे.
दरअसल, बात तब बिगड़ी जब अरमान ने कृतिका से दूसरी शादी की. उनकी पहली पत्नी पायल तब घर छोड़कर 1 साल के लिए चली गई थीं.
इसी दौरान पायल-कृतिका और अरमान की लाइफ में काफी उथल पुथल हुई थी. एक वक्त ऐसा भी आया जब अरमान अपनी जान देने को उतारू हो गए थे.
वो खुदकुशी करने के लिए दिल्ली के हरि नगर स्थित होटल की छत पर चढ़ गए थे. पुलिस ने 19 घंटे की कोशिश के बाद अरमान को बिल्डिंग से नीचे उतारा था.
वीडियो में अरमान होटल की छत पर चढ़कर टिकटॉक बनाते हुए सुसाइड करने की धमकी देते दिखे. उनका पहली बीवी पायल संग विवाद चल रहा था.
वीडियो में वो कहते हैं-मैं अरमान मलिक 10वीं मंजिल पर हूं. सुसाइड कर रहा हूं. बहुत लोग नीचे खड़े हैं.
मेरे सुसाइड का कारण पायल के भाई नीरज और उसकी दोनों बहनें हैं. मेरे साथ गेम की. उन्होंने मेरी जिंदगी खराब कर दी, इसलिए मुझे मरना पड़ रहा है.
मेरे ऊपर रेप का केस दर्ज किया गया है. मैं चाहता हूं दिल्ली पुलिस उस मामले को वापस ले. मैं बहुत तंग हो गया हूं. परेशान हूं.
अरमान ने खुदकुशी की धमकी के तीन वीडियो टिकटॉक पर अपलोड किए थे. आरोप था पायल के घरवालों ने उन्हें बदनाम करने के लिए रेप केस लगवाया.