23 Feb 2025
Credit: Instagram
फेमस यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. दोनों पत्नियों संग वो एक साथ एक ही घर में रहते हैं. लेकिन अरमान अक्सर अपनी तीसरी शादी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.
वहीं, कुछ समय पहले ऐसी खबरें वायरल हुई थीं कि यूट्यूबर ने अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य से गुपचुप तीसरी शादी कर ली है.
अरमान बच्चों की नैनी संग कई रोमांटिक रील्स वीडियो भी शेयर करते हैं. करवाचौथ पर लक्ष्य के हाथों पर मेहंदी से अरमान का नाम लिखा था, जिसे देखकर कई लोगों ने ये दावा किया था कि अरमान ने लक्ष्य से तीसरी शादी कर ली है.
अब लक्ष्य ने खुद अरमान संग अपने रिश्ते का सच दुनिया को बताया है. दरअसल, यूट्यबर की दोनों पत्नियों ने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. पॉडकास्ट में अरमान की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका ने बच्चों की नैनी से पूछा कि अरमान संग उनका कैसा रिश्ता है?
इसपर लक्ष्य ने कहा- अरमान जी ने मुझे हमेशा पायल दी और कृतिका के बराबर रखा है. उन्होंने कभी मुझमें फर्क नहीं किया कि तुम्हें ये नहीं करना या वो नहीं करना.
अरमान जी ने हमेशा मुझे मोटिवेट किया है कि तुम जिम जाओ, बाहर जाओ, घूमों फिरो...जो तुम्हारा दिल कर रहा है, वो करो. अगर आप लोग मुझे तीसरी पत्नी की तरह देखते हो तो ये आपकी सोच है.
वहीं, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने बच्चों की नैनी लक्ष्य से पूछा कि दोनों का रिश्ता भाई-बहन का है या फिर दोस्ती का है?
इसपर लक्ष्य ने जवाब दिया- मेरा अरमान जी के साथ फैमिली का रिश्ता है. मुझे समझ नहीं आता कि मुझे हमेशा अरमान जी के साथ ही क्यों जोड़ा जाता है कि मैं उनकी तीसरी पत्नी हूं.
उन्होंने हमेशा मुझे बच्चों की तरह रखा है, जैसे पेरेंट्स रखते हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई गलत रिलेशन है हमारा?
लक्ष्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा- अरमान जी क्यों बोल रही हो, भईया बोलो ना. दूसरे ने पूछा-अरमान ने तुम्हें अपनी पत्नियों के बराबर क्यों रखा है?