4 Aug 2024
Credit: Kritika Malik
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में 40 दिनों तक सर्वाइव करने वाली यूट्यूबर अरमान मलिक की तीसरी बीवी कृतिका मलिक, घर पहुंच चुकी हैं.
सभी ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. सोशल मीडिया पर कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लिफ्ट में पायल और अरमान के साथ नजर आ रही हैं.
कृतिका कह रही हैं कि वो अपनी हील्स उतार रही हैं, जिससे जब चारो बच्चे उनके पास भागते हुए आएं तो वो गिर न जाएं, उन्हें अच्छी तरह प्यार कर सकें.
लिफ्ट का दरवाजा जैसे ही खुलता है, कृतिका के पास सबसे बड़ा बेटा चिरायू आता है. गले लगता है. इसके बाद कृतिका खुद पायल की बेटी तूबा को गोद में लेती हैं.
फिर अयान को गोद लेती हैं. सबसे आखिर में वो अपने बेटे जैद को गोद में लेती हैं लेकिन वो नहीं आते. अरमान की गोद में चले जाते हैं.
कृतिका, जैद को प्यार करते हुए इमोशनल होती नजर आती हैं. अरमान भी बच्चों के साथ खिलखिलाते दिख रहे हैं. अरमान और कृतिका, बच्चों से 40 दिन तक दूर रहे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रैंड वेलकम अरमान और कृतिका का हुआ है. पायल ने पूरी शिद्दत के साथ घर को डेकोरेट किया और दोनों का वेलकम किया.