5 Aug
Credit: Social Media
यूट्यूबर अरमान मलिक की तीसरी पत्नी कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 तो नहीं जीत पाईं, लेकिन वो टॉप 5 में रहीं.
शो के ग्रैंड फिनाले के बाद कृतिका जब घर पहुंचीं तो यूट्यूबर की दूसरी पत्नी पायल ने कृतिका का जोरदारा वेलकम किया.
सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की दोनों पत्नियों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि पायल अपनी सौतन कृतिका का दरवाजे पर खड़े इंतजार करती हैं.
पायल कहती हैं- गोलू (कृतिका) कभी भी आ सकती है. मेरे दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं. इतने में कृतिका आ जाती हैं.
कृतिका को देखकर पायल की खुशी का ठिकाना नहीं होता. वो कृतिका को देखकर इमोशनल हो जाती हैं और फिर कसकर उन्हें गले लगा लेती हैं.
बेटी को 42 दिन बाद देखकर कृतिका की मां भी खुशी से झूमने लगती हैं.
परिवार से मिलकर कृतिका भी काफी खुश दिखीं. कृतिका ने कहा इतने दिन बाद इतने सारे चेहरे देखकर अच्छा लग रहा है.इस दौरान अरमान मलिक भी खुशी से चहकते दिखे.
वहीं, ट्रोल करने वालों को कृतिका ने जवाब भी दिया. उन्होंने कहा चाहें किसी को मैं डिजर्विंग लगती हूं या नहीं पर टॉप 5 में तो आ गई. वैसे आपका क्या कहना है.