7 Aug 2024
Credit: Kritika Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक की तीसरी बीवी कृतिका मलिक, 'बिग बॉस ओटीटी 3' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. शो खत्म हो चुका है और कृतिका घर आ चुकी हैं.
पायल ने अरमान और कृतिका का ग्रैंड वेलकम किया था. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब कृतिका ने व्लॉगिंग भी स्टार्ट कर दी है.
कृतिका ने अपने चैनल पर न्यू व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर के अंदर उन्हें खाना बहुत कम मिलता था, जिसके चलते उन्होंने 6 किलो वजन कम कर लिया है.
कृतिका कहती नजर आ रही हैं कि मैं जब बिग बॉस में गई थी तो मेरी वजन 64 किलो था. वहां से वापस आई तो मेरा वजन केवल 58 किलो रह गया है.
"अरमान जी और पायल कह रहे हैं कि मैं जिम नहीं करूंगी कुछ दिन. बस खाना खाऊंगी. पर मेरे से खाना भी नहीं खाया जा रहा है. वहां रहकर कम खाने की आदत लग गई."
"मैं धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा खा रही हूं, जिससे मेरी तबीयत खराब न हो. मैं जल्द ही अपने उसे पुराने रूटीन पर आ जाूंगी, जिससे मैं हेल्दी डायट ले सकूं."
बता दें कि कृतिका, 40 दिन बाद अपने बेटे जैद से मिलीं. कृतिका ने बताया कि मुझे लग रहा था कि जैद मुझे पहचान नहीं पाएगा, लेकिन जैसे ही उसने मुझे देखा उसने मुझे 'मां' कहा.