यूट्यबर की तीसरी पत्नी को मिला सलमान के शो का ऑफर, सौतन को हुई जलन, की लड़ाई

5 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के बाद अरमान मलिक की फैमिली लाइमलाइट में आ गई है.

सलमान के शो में जाएंगी कृतिका

एक्टर की तीसरी बीवी कृतिका फाइनलिस्ट बनीं. शो तो वो जीत नहीं सकीं, लेकिन अब स्टार जरूर बन गई हैं.

पायल ने अपने नए व्लॉग में खुलासा किया कि कृतिका को बिग बॉस 18 का ऑफर आया है. ये न्यूज सुनाते हुए सब खुशी से झूमते हैं.

फिर पायल ने बताया कि ऑफिर तो मिला है लेकिन गोलू शो में नहीं जा रहीं. बल्कि कृतिका की जगह वो बिग बॉस में जाना चाहती हैं.

लेकिन कृतिका इसके लिए नहीं मानतीं. वो कहती हैं उन्हें बिग बॉस की आवाज में अपना नाम सुनना काफी पसंद है. इसलिए वो ही जाएंगी.

अब बिग बॉस मेकर्स ने सचमुच कृतिका को ऑफर दिया है, या फिर एक्ट्रेस ने कंटेंट के लिए ऐसा कहा, इसका सच तो ही जाने.

क्योंकि लोगों को कृतिका-पायल या फिर अरमान को बिग बॉस हाउस में फिर से देखने का बिल्कुल भी शौक नहीं है. रियलिटी शो में वो ट्रोल ही हुए हैं.

ओटीटी शो में उनके आने पर लोग काफी भड़के थे. मेकर्स और कपल पर दो शादियों को प्रमोट करने के आरोप लगे थे.