10 JUNE
Credit: Youtube
यूट्यूबर अरमान मलिक कुछ करें और चर्चा में ना आएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. खबर है कि वो फिर से पिता बनने वाले हैं.
है ना शॉकिंग! हालांकि अभी तक उन्होंने ये खुलासा नहीं किया है कि उनकी दोनों पत्नियों में से कौन प्रेग्नेंट है.
लेकिन अपने नए व्लॉग में वो दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बेबी शॉवर सेलिब्रेट करते दिखे.
व्लॉग में पायल ने कहा- हम लोग बेबी शॉवर में आ गए हैं, अब आप लोग अंदाजा लगाइये कि ये किसका बेबी शॉवर है. मेरा या गोलू (कृतिका) का.
इसके बाद कृतिका ने कहा- ये आइडिया बहुत अच्छा है कि आप खुद गेस करो और सीधा बेबी शॉवर पर पता चले कि कौन प्रेग्नेंट है. ऐसे बताने में शर्म आती है.
कृतिका और पायल ने केक पर 'हे डैड' लिखवाया, और वेलकम बेबी का बैनर लगवाया, ताकि देखकर लोग समझ जाएं.
खैर, पायल और कृतिका में से कौन प्रेग्नेंट है ये तो अगले व्लॉग से पता चलेगा. पर अगर ये सच है तो अरमान पांचवी बार पिता बनेंगे.
अरमान के पहली पत्नी पायल से 3 बच्चे हैं और कृतिका से एक बच्चा है. यूट्यूबर अपने पूरे परिवार के साथ खुशी से रहते हैं.
हाल ही में अरमान ने तीसरी शादी रचाई थी. असल में उन्होंने अपनी पहली पत्नी पायल के साथ ही फिर से सात फेरे लिए थे. जहां कृतिका और बच्चों ने फूल बरसाए थे.