2 बीवियां-4 बच्चे, पांचवीं बार पिता बनेगा यूट्यूबर, पहली पत्नी की गोदभराई, VIDEO

30 Oct 2024

Credit: Payal Malik

यूट्यूबर अरमान मलिक पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं. पहली पत्नी पायल मलिक ने अपनी प्रेग्नेंसी कन्फर्म की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. 

पायल फिर हुईं प्रेग्नेंट

वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल कह रही हैं कि मैं वैसे तो तीन महीने बाद प्रेग्नेंस की बारे में बताने वाली थी, लेकिन कोई बात नहीं, अभी बता दिया.

पायल ने कहा- दोस्तों मेरी गोदभराई होने वाली है. इसके लिए मैं तय कर रही हूं कि क्या पहनूं और कौन सी जूलरी कैरी करूं. 

पास खड़ी कृतिका मलिक भी कहती हैं कि हां, दोस्तों ये बात सच है. हमारे घर एक और नन्हा मेहमान आने वाला है. इसने कल इमली भी खाई थी. 

इतनी देर में कृतिका, गोद में पायल की बेटी तूबा को उठाती हैं और पूछती हैं कि उसको काका चाहिए या काकी. तो तूबा कहती हैं कि काका.

पायल कहती हैं कि 3 काका हैं तेरे. एक और काका चाहिए. काकी ही मांग लेती. चलो कोई बात नहीं, जो भी बच्चा हो हेल्दी हो बस हम यही चाहते हैं.

अरमान मलिक ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी पायल हैं और दूसरी कृतिका. अरमान के पहले से 4 बच्चे हैं. आने वाला मेहमान पांचवां होगा.