11 Sept
Credit: Social Media
यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां और चार बच्चे हैं. दो शादियां करने को लेकर अरमान मलिक हमेशा चर्चा में रहते हैं.
अरमान मलिक को काफी ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन अब यूट्यूवर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो तीसरी शादी करने की बात करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में अरमान मलिक एक महिला से कहते दिखाई दे रहे हैं- कल रात तो तू मेरे से वादे कर रही थी कि तुझे शादी करनी है, अब क्या हो गया?
महिला ने अरमान से कहा- दो बीवियां हैं यार तुम्हारी. ये सुनकर यूट्यूबर बोले- तो क्या हुआ...अब 3 हो जाएंगीं.
इसपर महिला बोली- मैं नहीं रह सकती ऐसे. महिला फिर यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका प्रैंक संग शादी करने की बात करती दिखी.
लेकिन अरमान ने महिला को बताया कि तहलका की पहले ही शादी हो चुकी है. ये सुनकर महिला शॉक्ड नजर आई.
नए वीडियो में अरमान मलिक की तीसरी शादी की बात पर लोग उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- अरमान अपनी दोनों बीवियों को गिफ्ट में तीसरी पत्नी देने वाला है.
लेकिन सच ये है कि अरमान मलिक तीसरी शादी नहीं कर रहे हैं. दरअसल, यूट्यूबर अरमान मलिक और तहलका ने मिलकर मस्ती-मजाक में ये प्रैंक वीडियो बनाया है. शादी की बात में कोई सच्चाई नहीं है.