'बेचारे बच्चे...' पिता अरमान की याद में तड़पा बेटा, देख भड़के यूजर्स, बोले- वो ड्रामा में बिजी हैं

26 JUNE

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों संग इन दिनों बिग बॉस के घर में बंद हैं, लेकिन इनके बच्चे इनकी याद में तड़प रहे हैं. 

अरमान हुए ट्रोल

अरमान मलिक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैमिली ने एक वीडियो पोस्ट किया जहां उनका नन्हा सा बेटा पिता को याद करता दिखा.  

वीडियो में अयान टीवी पर अपने पापा अरमान की शक्ल देख कर पापा...पापा कहता और फोटो पर किस करता दिखा.

नन्हे से बच्चे का इस तरह अपने पापा को याद करना फैंस के दिल को छू रहा है, लेकिन वहीं कई यूजर्स भड़क रहे हैं. 

क्योंकि अरमान के चार बच्चे हैं, जो काफी छोटे-छोटे हैं. बिग बॉस में अरमान बच्चों को अपने पैरेंट्स के भरोसे छोड़कर अपनी दोनों बीवियों के साथ गए हैं.  

ये देख यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है. उन्होंने यूट्यूबर को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी है.

एक ने लिखा- बेचारे बच्चे, अपने पैरेंट्स को मिस कर रहे हैं, लेकिन मां-बाप तो शो जीतने के लिए ड्रामा करने में बिजी हैं. 

दूसरे ने लिखा- कितने प्यार से पापा कह रहा है, लेकिन पापा को तो पैसा दिख रहा है. छोटे से बच्चे को छोड़कर रिएलिटी शो में चल गए. 

बता दें, अरमान मलिक के पत्नियों पायल और कृतिका से चार बच्चे हैं- चिरायू, तूबा, अयान और जैद. सभी का ध्यान फिलहाल बाकी परिवार रख रहा है.