1 JULY 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो बीवियों पायल और कृतिका को साथ लेकर आए थे. लेकिन ये तिकड़ी अब टूट चुकी है.
Credit: Credit name
पहले ही हफ्ते में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं. पायल को लगा था कि वो गेम में आगे तक जाएंगी, लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं पाया.
Credit: Credit name
सोशल मीडिया पर पायल के एविक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर उनके पति अरमान को ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन क्यों आइए जानते हैं?
Credit: Credit name
दरअसल, जब पायल शो से एलिमिनेट हुईं तो सभी घरवाले काफी शॉक्ड दिखे. लेकिन उनके पति अरमान मुस्कुरा रहे थे.अरमान ने पायल से कहा- कोई बात नहीं.
Credit: Credit name
वहीं, कृतिका ने पायल को बाय कहते हुए कहा- तू बाहर संभाल लेगी. हम भी आ रहे हैं जल्दी. कृतिका की इस बात पर पायल बोलीं- जल्दी नहीं आना, एंड तक रहना.
Credit: Credit name
पायल के जाने के बाद कृतिका बाथरूम एरिया में रोने लगीं. कृतिका ने कहा कि पायल बहुत जल्दी चली गई. फिर अरमान ने कृतिका को संभाला और उन्हें चुप कराया.
Credit: Credit name
अरमान ने कृतिका से कहा- 'मैं चाहता था कि वो लड़े, लेकिन वो चली गई. कोई बात नहीं...मैं खुश हूं.' ऐसे में लोगों का मानना है कि अरमान को पायल के जाने से बिल्कुल दुख नहीं हुआ.
Credit: Credit name
एलिमिनेशन से पहले अनिल कपूर ने अरमान से पूछा था कि अगर पायल चली जाती हैं तो उन्हें कैसा लगेगा?
Credit: Credit name
इसपर अरमान ने कहा था-' अगर वो बाहर भी चली जाती है तो अच्छी बात है 4 बच्चों को संभालेगी. ' अरमान की इस स्टेटमेंट से अनिल कपूर भी दंग रह गए थे.
Credit: Credit name
बिग बॉस से बाहर होने के बाद पायल मलिक ने अपना वीडियो शेयर कर उन्हें सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है. पायल के वीडियो पर लोग उनके एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं.
Credit: Credit name