BB: 'मरना चाहते थे हम तीनों', पायल ने बताया कैसे पति की दूसरी शादी की मंजूर

2 July 2024

Credit: Social Media

पायल बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले ही हफ्ते में बाहर हो चुकी हैं. लेकिन उनके पति अरमान मलिक और सौतन कृतिका अभी भी शो में ही हैं.

पायल ने बयां किया दर्द

शो से निकलने के बाद पायल ने अपनी कंट्रोवर्शियल मैरिड लाइफ पर खुलकर बात की है. उन्होंने अब बताया कि आखिर किस मजबूरी में उन्होंने पति की दूसरी पत्नी को एक्सेप्ट किया है. 

पायल मलिक ने कहा- मेरी बहुत सारी मजबूरियां थीं. उस टाइम पर मेरे पास कोई फैमिली सपोर्ट नहीं था. 

कोई इमोशनल सपोर्ट नहीं था. फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं था. मेरी लाइफ में अरमान के अलावा कोई नहीं था.

इसलिए मेरे पास अरमान की दूसरी शादी को एक्सेप्ट करने के कई कारण थे, जो हर लड़की की लाइफ में नहीं होंगे. 

मैं 8 साल पहले अपना घर छोड़कर आई थी सिर्फ अरमान के लिए. मेरी लाइफ में सबसे जरूरी इंसान अरमान ही थे.

पायल ने आगे कहा- अरमान ने गलतियां की, लेकिन फिर उन्होंने अपनी गलतियों का माना भी है. 

पायल ने बताया कि उन्होंने तुरंत पति की दूसरी शादी एक्सेप्ट नहीं की थी, बल्कि उन्हें 1 साल लगा. वो 1 साल के लिए घर छोड़कर भी चली गई थीं. लेकिन फिर उन्हें कॉम्प्रोमाइज  करना पड़ा. 

पायल से पूछा गया कि उन्होंने कृतिका को कैसे माफ किया? पायल बोलीं- एक टाइम ऐसा आया था जब अरमान भी जिंदा नहीं रहना चाहते थे, मैं भी जिंदा नहीं रहना चाहती थी. 

कृतिका के साथ भी ऐसा ही हुआ. हम तीनों ही सुसाइड करने की कगार पर आ गए थे. हम तीनों ही मरने वाले थे, जिंदगी से खुश नहीं थे. 

कृतिका को भी फैमिली सपोर्ट नहीं था. वो अपने घर में छिपकर रहती थी, कोई देख ना ले, सोसाइटी वाले ना आ जाएं. उसने भी कई चीजें फेस की हैं. 

फिर हम तीनों ने जब एक साथ बैठकर बात की एक दूसरे को समझा, तब हमने एक्सेप्ट किया और इसी वजह से आज ये रिश्ता चल रहा है.