यूट्यूबर की दो बीवियां, एक साथ हुई थीं प्रेग्नेंट, दूसरी पत्नी बोली- एक महीने का...

20 Feb 2025

Credit: Social Media

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. बीते साल दोनों ने एक साथ कंसीव किया था. ऐसे में ये काफी ट्रोल भी हुई थीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

कैसे दोनों बीवियां हुईं प्रेग्नेंट

वीडियो में अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बता रही हैं कि आखिर कैसे दोनों ने एक साथ एक महीने के गैप में कंसीव किया था.

कृतिका ने कहा- जिन लोगों को नहीं पता है, हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम दोनों के बेबी बंप की साथ में फोटो आप लोगों ने इसलिए देखी क्योंकि हमने एक महीने के गैप में कंसीव किया. 

"पायल (अरमान की पहली पत्नी) नैचुरल कंसीव नहीं कर सकती है. उसकी सिर्फ एक फैलोपियन ट्यूब है. ऐसे में हम लोगों ने पायल को सपोर्ट किया और आइवीएफ करवाने के लिए कहा."

"पायल का पहला आईवीएफ फेल हो गया था. लेकिन उसके दो दिन बाद ही मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आया था. मैंने नैचुरली कंसीव किया था."

"पहला आईवीएफ फेल हुआ तो मैंने और अरमान जी ने पायल से दूसरा चांस लेने के लिए कहा. एक महीने के बाद पायल ने भी ऐसे गुडन्यूज दी थी, क्योंकि दूसरा आईवीएफ सक्सेसफुल रहा था."