यूट्यूबर की 2 पत्नियां, बताए पति को खुश रखने के 3 तरीके, पहली बीवी बोली- उसको...

19 May 2024

क्रेडिट- पायल-कृतिका मलिक

यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. पर दूसरी शादी के लिए उन्होंने धर्म बदला था, इसके बाद ये कदम उठाया था. इनकी दो पत्नियां हैं- पायल मलिक और कृतिका मलिक.

मजेदार है वीडियो

पायल और कृतिका दोनों ही एक साथ रहती हैं और इनके 4 बच्चे हैं. सभी बच्चों की देखभाल करने के साथ पायल और कृतिका व्लॉग भी बनाती हैं.

पायल सिंगर भी हैं. बैंक की नौकरी छोड़ उन्होंने शादी की और अब यूट्यूबर बन चुकी हैं. दोनों के ही सोशल मीडिया पर तगड़ी फऐन फॉलोइंग भी है.

हाल ही में पायल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पति को खुश रखने के 3 तरीके बताए जो काफी दिलचस्प हैं. कृतिका भी उनकी इस बात से सहमति रखती नजर आईं.

वीडियो में दोनों कहती हैं कि पति को खुश रखने के 3 तरीके होते हैं. पहला- अपने पति की सुनें. दूसरा- उसे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जाने दें.

जैसे ही तीसरा तरीका कृतिका बताने वाली होती हैं. बैकग्राउंड से आवाज आती है कि मुझे पता है. इतनी देर में पायल को गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं कि कितनी बार बोला है कि जब मैं बोला करूं तो बीच में मत बोला करो.

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि बैकग्राउंड में ये अरमान मलिक बोल रहे हैं, जिन्हें गुस्से में आकर पायल ने सुना दी है. कृतिका भी वीडियो में मुंह बनाती दिखती हैं.