बिग बॉस में परेशान हुए अरमान, 1 हफ्ते में घर छोड़ने को तैयार, दूसरी पत्नी बोलीं- नीच लोग...

1 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल मलिक का सफर खत्म हो चुका है. तिकड़ी टूट चुकी है. अब अरमान को शो में कृतिका का सहारा है.

बिग बॉस में परेशान हुए अरमान

पायल के एविक्शन के वक्त अरमान ने कहा था कि मैं खुश हूं, अब घर पर जाकर पायल 4 बच्चों का ध्यान रखेगी. 

पिछले 1 हफ्ते में अरमान की कई घरवालों संग लड़ाई हुई. उनकी शिवानी, लवकेश, विशाल संग बहस हुई. घरवालों से अब उनका दिल उठ चुका है.

वीकेंड के वार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अरमान कृतिका संग बैठकर अपने दिल की बात कह रहे हैं.

यूट्यूबर  ने कहा- बिग बॉस अरमान को घर भेजो. मेरा दिल नहीं कर रहा अब इनके साथ रहने का. ये नीच लोग हैं.

कृतिका इस दौरान पति को संभालती दिखींं. वो पति का गेम अप करने के लिए उन्हें सपोर्ट दे रही थीं.

दूसरी तरफ, पायल के बेघर होने से फैंस निराश हैं. उनके एविक्शन को यूजर्स ने अनफेयर बताया है, क्योंकि वो वोट्स की वजह से नहीं. बल्कि हाउसमेट्स की बदौलत बेघर हुई हैं.

पायल के घर जाने के बाद शो में कृतिका और अरमान का बॉन्ड देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.

दूसरी तरफ, शो से निकलने के बाद पायल ने फैंस को ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है.