11 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में मलिक परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. बीते वीकेंड का वार में कृतिका-विशाल और अरमान के बीच कलेश हुआ था.
विशाल ने लवकेश को कहा था वो कृतिका को पसंद करते हैं. इससे नाराज होकर अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था.
इस हंगामे के बाद कृतिका-विशाल में बातचीत बंद है. बीते एपिसोड में कृतिका ने बताया अब वो शो में लो नेकलाइन आउटफिट पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं.
चंद्रिका से विशाल की बात करते हुए कृतिका ने कहा- जब तू इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर आकर उसके कान में ऐसी बात बोल सकता है, तो बाहर कैसा इंसान होगा?
''तू एक भाई बहन, एक दोस्त के रिश्ते को खराब कर रहा है.'' कृतिका ने बताया अब वो शो में डीप गले वाले कपड़े पहनने से बच रही हैं.
वो कहती हैं- इस घर में नहीं पहन रही मैं वो कप़ड़े. मेरा मन ही नहीं हो रहा है. आधे कपड़े तो मैंने रख दिए हैं ऊपर.
कृतिका और विशाल पहले दोस्त थे. लेकिन अब दोनों का रिश्ता बदल गया है. अरमान-विशाल की आपस में ठनी पड़ी है.
विशाल ने दोस्त लव के कान में कहा था- मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती है. उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी इंटेंशन पॉजिटिव है.
वीकेंड का वार में पायल इस मुद्दे को लेकर घर में आईं. उन्होंने विशाल को कठघरे में खड़ा किया. तबसे ये हंगामा जारी है.