करोड़पति यूट्यूबर 5वीं बार बनेगा पापा, दोनों बीवियां फिर बनेंगी मां, लेकिन रखी शर्त

26 SEP

Credit: Instgram

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं पायल और कृतिका. उनके 4 बच्चे हैं. पायल के 3 और कृतिका का 1 बेटा है.

5वीं बार पापा बनेंगे अरमान?

लेकिन क्या आप जानते हैं पायल और कृतिका फिर से मां बनने की तैयारी कर रही हैं. पायल तो बेबी प्लानिंग के फुल मूड में हैं.

वो चाहती हैं उनकी सौतन कृतिका दूसरा बेबी कर लें. तो क्या मलिक फैमिली में 5वां बच्चा आने वाला है? जानते हैं पायल-कृतिका की क्या प्लानिंग है.

व्लॉग में पायल ने कृतिका को कहा- जैद दो साल का होने वाला है. तू अब दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर ले. क्योंकि तू अब पतली हो गई है, दोबारा भी पतली हो जाएगी.

''हमारे 4 बच्चे हैं ही, एक बार और मां बनने में क्या जा रहा है. तू दूसरा बच्चा कर ले.'' लेकिन कृतिका ने पायल के सामने शर्त रखी.

उन्होंने कहा वो अकेले मां नहीं बनेंगी. पहले पायल बच्चा करें फिर वो करेंगी. कृतिका ने पायल को कहा- तू कर ले चौथा बच्चा. पायल इसमें राजी नजर आईं.

वो कहती हैं- मुझे तो IVF करवाना पड़ेगा ना. मुझे कोई टेंशन नहीं है दोबारा पतली हो जाऊंगी. कृतिका ने बोला- तो करवा लेते हैं IVF हम दोनों ही. डॉक्टर से पता करते हैं.

पायल ने बताया उनका एक जिम वीडियो देख अरमान ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की. उनके साथ फिर से शादी और बच्चा करने की ख्वाहिश जताई.

कृतिका ने तुरंत कहा बच्चा प्लानिंग की बात अगले साल के लिए टालते हैं. पहले तुम्हारी और अरमान की दोबारा शादी कराते हैं. ये सुनकर पायल शरमाने लगीं.